नई दिल्ली, नगर संवाददाता: महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने मंगलवार को कहा कि उसकी घाटे में चल रही कोरियाई सहायक इकाई सांगयांग मोटर कंपनी 60 अरब वॉन (करीब 408 करोड़ रुपये) का कर्ज नहीं चुका सकी है। एमएंडएम ने शेयर बाजार को बताया कि सांगयांग मोटर कंपनी (एसवाईएमसी) पर कुल 100 अरब कोरियाई वॉन का कर्ज बकाया है। कंपनी ने बताया कि एसवाईएमसी पर 60 अरब वॉन जेपी मॉर्गन चेस बैंक का बकाया है, जबकि 10 अरब वॉन बीएनपी परिबास को 30 अरब वॉन बैंक ऑफ अमेरिका को देने हैं।