चालकों ने गुरुद्वारा बंगला साहिब में कराया अखंड पाठ

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: किसानों के भारत बंद के आह्वान के समर्थन में दिल्ली टैक्सी टूरिस्ट ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन की ओर से गुरुद्वारा बंगला साहिब में अखंड पाठ करवाया गया। एसोसिएशन के सक्रिय सदस्य सरदार जितेंद्र सिंह बॉबी ने कहा कि टैक्सी वालों पर आरोप लगता है कि वह हड़ताल या भारत बंद में तोड़-फोड़ करते हैं। लेकिन इस बार गुरुद्वार में किसानों के समर्थन में अखंड पाठ करवाकर टैक्सी वालों ने एक मिसाल कायम की है।

एसोसिएशन के अध्यक्ष संज्रय सम्राट का कहना था कि भारत बंद को शांतिपूर्वक सफल बनाने के लिए अखंड पाठ के आयोजन की अनूठी पहल की गई थी। हमारी कोई भी टूरिस्ट टैक्सी, बस रोड पर बंद के समर्थन में नहीं चली बल्कि काली-पीली टैक्सी का परिचालन भी ठप रहा।

वहीं ऑल दिल्ली ऑटो टैक्सी ट्रांसपोर्ट कांग्रेस यूनियन के अध्यक्ष किशन वर्मा ने बताया कि देश के अन्नदाताओं की मांगों के समर्थन में एवं केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक 80 फीसदी तक चक्का जाम सफल रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here