फतेहपुर में फल फूल रहा है मादक पदार्थो का धंधा

फतेहपुर, नगर संवाददाता: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में मादक पदार्थो का धंधा फल फूल रहा है। पुलिस रिकार्ड के अनुसार बीते दो महीने मे स्थानीय पुलिस ही नही बल्कि एसटीएफ ने भी तीन करोड से अधिक का अवैध गांजा,अफीम और नकली शराब बरामद की है।

जिले की लगभग 30 लाख की आबादी में लग्जरी गाडियो से बांदा चित्रकूट मार्ग,प्रयागराज के रास्ते और कौशाम्बी के रास्ते ढाबों और चाय पान की दुकानो तक में गांजा धड़ल्ले से बिकता है। धाता कस्बे मे तो बाकायदे महंगी शराब की बोतलों मे रिफलिंग तक होती है।

पुलिस रिकार्ड के अनुसार बीते दो माह मे अकेले जीटी रोड पर टैंकर,ट्रक और लग्जरी गाड़ियों से गांजे की खेप भारी मात्रा मे पकड़ी गयी है। यह सारी खेप स्थानीय पुलिस से कोसों दूर एसटीएफ ने पकड़ी है। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो के आधा दर्जन थाने खागा, थरियाव कोतवाली मलवा और औंग थाने की पुलिस को जानकारी नही होती जबकि इन्ही थाना क्षेत्रो से एसटीएफ भारी मात्रा मे गांजा बरामद करती है।

सूत्रों का दावा है कि गांजे के काले कारोबार में सफेदपोश भी शामिल हैं। पिछले दिनो सत्ता दल के एक पार्षद और उसके सहयोगी के साथ लग्जरी गाड़ी से दो लाख रूपया का गांजा बरामद किया गया। नव आगन्तुक पुलिस कप्तान सतपाल अन्तिल ने बुधवार को पदभार ग्रहण करने के बाद यूएनआई को बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता नशा कारोबार को खत्म करना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here