यमुना पुलों पर झपटमारी करने वाले दो गिरफ्तार

नई दिल्ली, नगर संवाददाता: कश्मीरी गेट पुलिस ने यमुना पुल पर झपटमारी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों को वारदात के लिए किराये पर बाइक देने वाले व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है।

डीसीपी अंटो अल्फोंस ने बताया कि 20 नवंबर को मोहम्मद बासित ने एफआईआर दर्ज कराई थी। पीड़ित शख्श कैब कंपनी में बाइक चलाता है। पीड़ित घटना वाले दिन युधिष्ठिर सेतु से गुजर रहा था, तभी बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल छीन लिया।

पुलिस ने जांच के दौरान घटना में प्रयुक्त बाइक और उसके मालिक अमित को पकड़ा। अमित ने बताया कि वह चार घंटे के लिए 3400 रुपये में बाइक झपटमारों को किराये पर देता था। इसके बाद पुलिस ने वारदात में शामिल लाल बाबू को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर रविवार रात जेजे कालोनी में अनवर के घर छापेमारी की गई, लेकिन वह घर की दूसरी मंजिल से कूद गया, जिसकी वजह से उसके दोनों पैर टूट गये। पुलिस ने इनके कब्जे से चार झपटे हुए मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इन लोगों ने बीते एक माह में यमुना पुलों पर 20 से अधिक वारदात को अंजाम दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here