दिल्ली/नगर संवाददाता: कोलकाता में सोमवार को जेएनयू में हुई घटना के विरोध में जाधवपुर के स्टूडेंट्स प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान बीजेपी की रैली भी निकल रही थी। जाधवपुर यूनिवर्सिटी के छात्रों की रैली और बीजेपी की रैली आमने-सामने आ गई। इस दौरान पत्थरबाजी भी की गई और पुलिस के बैरिकेड भी तोड़े गए। पुलिस ने लाठीचार्ज किया।
कोलकाता: जेएनयू हिंसा के विरोध में कोलकाता की जाधवपुर यूनिवर्सिटी में पुलिस और छात्रों के बीच झड़प होने की खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेएनयू हिंसा के विरोध में कोलकाता के सुलेखा मोड़ के पास जाधवपुर यूनिवर्सिटी के छात्रों और पुलिस कर्मियों के बीच झड़प देखने को मिली है। विरोध कर रहे छात्रों और बीजेपी की रैली के टकराव के मद्देनजर पुलिस ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों को तितर.बितर किया।
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में सोमवार को जेएनयू में हुई घटना के विरोध में जाधवपुर के स्टूडेंट्स प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान बीजेपी की रैली भी निकल रही थी। जाधवपुर यूनिवर्सिटी के छात्रों की रैली और बीजेपी की रैली आमने.सामने आ गई। इस दौरान पत्थरबाजी भी की गई और पुलिस के बैरिकेड भी तोड़े गए। इस दौरान स्थिति बेहद तनावपूर्ण बन गई। पुलिस ने हालात को संभालने के लिए लाठीचार्ज का सहारा लिया।
दिल्ली पुलिस की तानाशाही पत्रकारों को भी किया गिरफ्तार जाधवपुर यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स और पुलिसकर्मी कोलकाता में सुलेखा मोड़ के पास भिड़ गए। स्टूडेंट्स जेएनयू में कल हुए हमले के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान कोलकाता में भारी संख्या में पुलिसबल तैनात रहा। डेप्युटी कमिश्नर खुद वहां मौजूद रहे। बता दें कि रविवार को जेएनयू में मास्क लगाए हुए लोगों ने स्टूडेंट्स और टीचर्स पर हमला किया था जो कि फीस वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। इस घटना में तकरीबन 30 छात्र घायल हुए हैं। इस मारपीट में छात्रसंघ की अध्यक्ष आइशी घोष को काफी चोटें आई हैं। घायलों का इलाज एम्स के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा था, जिन्हें फिलहाल डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस बीच जेएनयू हिंसा मामले में पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज कर ली है।
देश भर के अलग-अलग हिस्सों में हो रहा प्रदर्शन मुंबई-पुणे समेत देश के कई हिस्सों में बड़ी संख्या में लोग जेएनयू में हुई हिंसा के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं। तमिलनाडु की राजधानी चैन्ने में स्टूडेंट्स जेएनयू हिंसा के विरोध में कैडल मार्च कर रहे हैं। वहीं हैदराबाद के तीन विश्वविद्यालयों के साथ ही यूपी के बीएचयूए इलाहाबाद यूनिवर्सिटी और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में भी छात्रों के संगठन ने प्रदर्शन किया।