नागरिकता संशोधन कानून को देखते हुए राज्यों के लिए गृह मंत्रालय ने जारी की एडवायजरी

नई दिल्ली/नगर संवाददाता: गृह मंत्रालय ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश के विभिन्न हिस्सों में हो रहीं हिंसक घटनाओं के मद्देनजर सभी राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को आवश्यक कदम उठाने के परामर्श जारी किया हैं

गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार सोमवार को राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को जारी परामर्श में कहा गया है कि लोगों की जान-माल की सुरक्षा तथा सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए जाने चाहिएं। उन्हें कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियाती कदम उठाने के भी निर्देश दिए गए हैं। मंत्रालय ने इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भ्रामक अफवाहों पर भी नजर रखने तथा ऐसे तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने की सलाह दी है।
नागरिकता कानून को लेकर देश के विभिनन हिस्सों में आंदोलन हो रहा है जिसमें कई लोगों की जानें गई हैं और संपत्ति को भारी नुकसान हुआ है। असम, उत्तरप्रदेश, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और बिहार में विरोध प्रदर्शन की घटनाएं हो रही हैं। दिल्ली में भी छात्रों ने इसका कडा विरोध किया है जिसके कारण पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here