मायावती का कांग्रेस से सवाल, अब भी शिवसेना के साथ क्यों

लखनऊ/नगर संवाददाता : बसपा प्रमुख मायावती ने महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बनाने को लेकर रविवार को कांग्रेस पर जोरदार हमला किया और कहा कि धर्मनिरपेक्षता को लेकर देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी का दोहरा चरित्र उजागर हो गया है।
मायावती ने रविवार को कांग्रेस को घेरते हुए ट्वीट किया कि शिवसेना अपने मूल एजेंडे पर अभी भी कायम है, इसलिए इन्होंने नागरिकता
संशोधन बिल पर केंद्र सरकार का साथ दिया। अब शिवसेना को सावरकर को लेकर भी कांग्रेस का रवैया बर्दाश्त नहीं है।
उन्होंने कहा कि फिर भी कांग्रेस पार्टी महाराष्ट्र सरकार में शिवसेना के साथ अभी भी बनी हुई है, तो यह सब कांग्रेस का दोहरा चरित्र नहीं है तो और क्या है।

मायावती ने कहा कि कांग्रेस को इस मामले में अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिये। वरना यह सब पार्टी की कमजोरियों पर से जनता का ध्यान बांटने के लिए केवल कोरी नाटकबाजी ही मानी जाएगी।

गौरतलब है कि दिल्ली में शनिवार को कांग्रेस की रैली में राहुल गांधी ने कहा था कि वो राहुल सावरकर नहीं बल्कि राहुल गांधी हैं इसलिये माफी कभी नहीं मांगेंगे।
राहुल गांधी के इस बयान पर शिवसेना के सांसद संजय राउत ने कांग्रेस उस पार्टी के पूर्व अघ्यक्ष पर जोरदार हमला बोला और उन्हें संयमित बयान देने की नसीहत दी। राउत ने कहा कि वीर सावरकर हमेशा शिवसेना के लिये एक आदर्श और पूज्यनीय रहेंगे, आजादी के आंदोलन में उनकी बराबरी करना बहुत कठिन है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here