महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे ने बांटे मंत्रियों को विभाग

मुंबई/नगर संवाददाता : महाराष्ट्र के मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को अपनी गठबंधन सरकार के मंत्रियों को विभागों का बंटवारा कर दिया है। हालांकि उद्धव ने अपने पास कोई विभाग नहीं रखा है।

शिवसेना के एकनाथ शिंदे को गृहमंत्री बनाया गया है, इसके साथ ही उन्हें पर्यावरण, पर्यटन, नगर विकास और पेयजल विभाग की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। शिवसेना के ही सुभाष देसाई को खेल और परिवहन मंत्रालय के अलावा कुछ अन्य विभागों की जिम्मेदारी भी दी गई है।

एनसीपी कोटे से मंत्री बनाए गए जयं‍त पाटिल को वित्त मंत्री बनाया गया है, जबकि छगन भुजबल को ग्रामीण विकास मंत्रालय दिया गया है। कांग्रेस के बाला साहब थोराट को राजस्व और ऊर्जा मंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया है, जबकि नितिन राउत पीडब्ल्यूडी मंत्री होंगे।

उल्लेखनीय है कि शिवसेना ने मुख्‍यमंत्री पद के मुद्दे पर भाजपा से अलग होकर एनसीपी और कांग्रेस के साथ सरकार बनाई है। लोकसभा अध्यक्ष का पद पहले ही कांग्रेस को दिया जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here