नई दिल्ली/नगर संवाददाता : बलात्कार पर बयान को लेकर संसद में भाजपा सदस्यों के हंगामे के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पलटवार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर को जलाने, अर्थव्यवस्था तबाह करने और अपने एक पुराने बयान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को माफी मांगनी चाहिए।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक भाषण का संक्षिप्त वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया कि मोदी को माफी मांगनी चाहिए।
राहुल गांधी ने कहा कि पूर्वोत्तर को जलाने, अर्थव्यवस्था तबाह करने और इस भाषण के लिए मोदी को माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने अपने बयान पर माफी मांगने से भी इनकार कर दिया।
बलात्कार पर राहुल गांधी की एक कथित टिप्पणी को लेकर भाजपा सदस्यों ने शुक्रवार को संसद के दोनों सदनों में हंगामा किया और उनसे माफी की मांग की।