प्रियंका बोलीं, महंगाई उच्चतम स्तर पर, लेकिन मौन हैं पीएम मोदी

नई दिल्ली/नगर संवाददाता : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने खुदरा मुद्रास्फीति नवंबर महीने में बढ़कर 5.54 प्रतिशत पर पहुंचने को लेकर शुक्रवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने दावा किया कि महंगाई तीन साल के उच्चतम स्तर पर है लेकिन प्रधानमंत्री मौन हैं।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘महंगाई पिछले 3 साल में उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। रोज के इस्तेमाल का सामान लेने में ही आम लोगों की जेबों पर कैंची चल रही है।’

प्रियंका ने दावा किया, ‘भाजपा की कुनीतियों के चलते आई मंदी की वजह से आमदनी जीरो है। लेकिन देश के प्रधानमंत्री इस पर मौन हैं।’

गौरतलब है कि खाद्य पदार्थों की कीमतों में उछाल की वजह से खुदरा मुद्रास्फीति नवंबर महीने में बढ़कर 5.54 प्रतिशत पर पहुंच गई है, जो तीन साल का सबसे ऊंचा स्तर है। पिछले महीने अक्टूबर में यह 4.62 प्रतिशत पर थी। वहीं, नवंबर 2018 में खुदरा महंगाई दर महज 2.33 प्रतिशत थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here