बलात्कार पीड़िता को मिली उन्नाव से भी भयानक परिणाम की धमकी, महिला आयोग ने सुरक्षा देने को कहा

नई दिल्ली/नगर संवाददाता : राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्लू) ने बलात्कार पीड़िता को सुरक्षा देने के लिए कहा है, जिसे अदालत में गवाही देने पर उन्नाव पीड़िता से भी भयानक परिणाम की धमकी दी गई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में उसके घर के बाहर एक पर्चा चिपकाकर धमकी दी गई है कि अगर उसने अदालत में गवाही दी तो उसे उन्नाव से भी भयानक नतीजे भुगतने होंगे। मीडिया रिपोर्ट पर स्वतः संज्ञान लेते हुए आयोग ने कहा कि इस मामले की तेजी से जांच होनी चाहिए।

धमकी देने वाले पर्चे में उन्नाव की घटना का जिक्र किया गया, जिसमें इस महीने अदालत जाने के दौरान बलात्कार पीड़िता को कथित रूप से 5 लोगों ने जला दिया था।
आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने इस बारे में उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर उचित कदम उठाने के लिए कहा है। शर्मा ने कहा कि मामले की जांच जल्द पूरी हो और लड़की की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और पीड़िता तथा उसके परिवार को सुरक्षा दी जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here