लखनऊ सब्जी मंडी से 160 किलो प्याज ले उड़े चोर

लखनऊ/नगर संवाददाता : बढ़ती कीमतों के कारण प्याज चोरों की नजरों में भी चढ़ा हुआ है। पिछले कुछ दिनों में प्याज चोरी की कई घटनाएं सामने आई हैं। ताजा मामले में चोर लखनऊ के आलमबाग की मवैया सब्जी मंडी से करीब 160 किलो प्याज ले उड़े।

मंडी के दुकानदार वीरेंद्र कुमार साहू ने आलमबाग पुलिस थाने में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के मुताबिक चोर प्याज के साथ ही 70 किलो लहसुन भी चुरा ले गए। साहू ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि सोमवार सुबह 6 बजे के लगभग जब उन्होंने दुकान खोली तो उनके होश उड़ गए।
उनकी दुकान का सामान अस्त-व्यस्त था। प्याज की 3 बोरियां, 2 बोरी लहसुन और 1000 रुपए के सिक्के गायब थे। पूरे सामान की कीमत लगभग 28 हजार रुपए है।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों नासिक से गोरखपुर जा रहे ट्रक से करीब 20 लाख का प्याज चोरी हो गया था। हालांकि ट्रक मध्यप्रदेश के शिवपुरी में मिल गया था, लेकिन उसमें रखा प्याज गायब था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here