1984 के सिख विरोधी दंगों को लेकर मनमोहन सिंह का बड़ा बयान, मान ली होती सलाह तो रुक सकता था नरसंहार

नई दिल्ली/नगर संवाददाता : पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने 1984 के सिख विरोधी दंगों को लेकर बड़ा बयान दिया है। एक कार्यक्रम में डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा कि अगर तत्कालीन गृहमंत्री नरसिंहराव ने इंद्र कुमार गुजराल की सलाह मानी होती और तत्परता दिखाई होती तो नरसंहार को रोका जा सकता था।
पूर्व प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल की जयंती के अवसर पर दिल्ली में आयोजित किए गए कार्यक्रम में डॉ. सिंह ने कहा कि जब 84 के दंगे हुए तो इंद्र कुमार गुजराल उस समय के गृहमंत्री नरसिंहराव के पास गए और उनसे कहा कि स्थिति बहुत संवेदनशील है। ऐसे में सरकार जितनी जल्दी सेना को बुला ले, उतना बेहतर रहेगा। अगर वह सलाह मान ली गई होती तो इतने बड़े नरसंहार को टाला जा सकता था। 1984 में इंदिरा गांधी की हत्या के बाद दिल्ली समेत देश के कई शहरों में सिख विरोधी दंगे हुए थे जिसमें करीब 3ए000 लोग मारे गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here