रांची/नगर संवाददाता : झारखंड उच्च न्यायालय में चारा घोटाले से जुड़े दुमका कोषागार से गबन के मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर शुक्रवार को एक बार फिर से सुनवाई नहीं हो सकी और अब उनकी जमानत याचिका पर 6 दिसंबर को सुनवाई होगी।
लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई शुक्रवार दोपहर बाद के लिए न्यायमूर्ति अपरेश कुमार सिंह की पीठ के सामने होनी थी लेकिन एक बार फिर उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई नहीं हो सकी। अब इस मामले में शुक्रवार 6 दिसंबर को सुनवाई होगी।
इससे पूर्व 22 नवंबर को एक अधिवक्ता के निधन पर शोकसभा के चलते इस मामले में सुनवाई नहीं हो सकी थी और मामला शुक्रवार के लिए स्थगित कर दिया गया था। सीबीआई ने इस मामले में पहले ही अपना जवाब अदालत के समक्ष दाखिल कर दिया है जिसमें उसने लालू को भ्रष्टाचार के इस मामले में जमानत दिए जाने का सख्त विरोध किया है।