बड़ी खबर, महाराष्ट्र के बाद गोवा में भाजपा को झटका देने की तैयारी में शिवसेना

नई दिल्ली/नगर संवाददाता : महाराष्ट्र उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के एक दिन बाद ही शिवसेना ने दावा किया कि अब गोवा में जल्द ही चमत्कार दिखाई देगा।

शिवसेना नेता संजय राऊत ने एक बयान में कहा कि गोवा फॉरवर्ड पार्टी के अध्यक्ष और राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री विजय सरदेसाई अपने तीन विधायकों के साथ शिवसेना के साथ गठबंधन करने जा रहे हैं। गोवा में नया गठबंधन आकार ले रहा है। जल्द ही महाराष्ट्र की तरह गोवा में चमत्कार दिखाई देगा।

उन्होंने कहा कि यह पूरे देश में होगा। महाराष्‍ट्र के बाद गोवा का नंबर है और फिर हम अन्य राज्यों में भी जाएंगे। हम देश में गैर भाजपा गठबंधन का निर्माण करना चाहते हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री को अदालत द्वारा नोटिस जारी करने संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझे इस संबंध में मालूम नहीं है। महाराष्ट्र की राजनीति खत्म। हम लोग अभी गोवा की राजनीति में व्यस्त हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here