नई दिल्ली/नगर संवाददाता : पश्चिम बंगाल की तीन और उत्तराखंड की एक विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए गुरुवार को वोटों की गिनती जारी है। उत्तराखंड की पिथौरागढ़ पर भाजपा उम्मीदवार चंद्रा पंत ने कांग्रेस की अंजू लुंठी पर बढ़त बना ली है।
बंगाल की कालीगंज, खड़गपुर और करीमपुर विधानसभा सीटों पर सोमवार को मतदान हुआ था। वहीं, उत्तराखंड की पिथौरागढ़ सीट पर भी इसी दिन वोट डाले गए थे। चारों ही जगह सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हुई। इन सीटों के नतीजे आज शाम तक आ जाएंगे।
पश्चिम बंगाल की तीनों सीटों पर 75.34 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गयाए जबकि उत्तराखंड की पिथौरागढ़ सीट पर हुए उपचुनाव में 47 फीसदी वोटिंग दर्ज हुई।