देवेंद्र फडणवीस से मिले अजित पवार, 45 मिनट तक हुई बात

मुंबई/नगर संवाददाता : महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने रविवार देर रात मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से उनके घर पर मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच लगभग 45 मिनट तक बात हुई।

सूत्रों के मुताबिक, खबर आ रही है कि अजित पवार को 25 विधायकों का समर्थन प्राप्त है। अजित पवार के खेमे को 14 मंत्रालय मिल सकते हैं। भाजपा ने पहले शिवसेना को 14 मंत्रालयों का ऑफर दिया था। इस बीच एनसीपी नेता नवाब मलिक ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा उसके 3 विधायकों को दिल्ली ले गई।

उल्लेखनीय है कि राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने एक नाटकीय घटनाक्रम में शनिवार सुबह देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई थी। अजित पवार को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here