फिर बदला एनसीपी विधायकों का ठिकाना, शिवसेना को भी सता रहा है इस बात का डर

मुंबई/नगर संवाददाता : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एनसीपी ने रविवार देर रात अपने विधायकों को उपनगरीय रिजॉर्ट से मुंबई के दूसरे होटल में स्थानांतरित कर दिया। विधायकों को बस से पवई के होटल रेनेसा से दूसरे होटल ले जाया गया। एनसीपी नेता अजित पवार के भाजपा के साथ हाथ मिलाने और उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद शनिवार रात से राकांपा विधायक होटल रेनेसा में थे।
अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि राकांपा के कितने विधायक होटल में हैं। पार्टी ने 288 सीटों के लिए हुए विधानसभा चुनाव में 54 सीटों पर जीत दर्ज की थी।

माना जा रहा है कि शिवसेना भी अपने विधायकों को दूसरे होटल में स्थानांतरित कर सकती है। फिलहाल उसके विधायक मुंबई हवाई अड्डे के नजदीक ललित होटल में रुके हुए हैं। शिवसेना को भी अपने विधायकों में सेंधमारी का डर सता रहा है।

इस बीच भाजपा को समर्थन देने की घोषणा करने वाले निर्दलीय विधायक रवि राणा ने दावा किया कि शिवसेना जल्द बड़े झटके का सामना करेगी। राणा के मुताबिक फडणवीस को 175 विधायकों का समर्थन हासिल है।
दिल्ली पहुंचे 3 शिवसेना विधायक रू राकांपा ने रविवार रात को दावा किया कि अजित पवार के उप मुख्यमंत्री पद के शपथ समारोह में शनिवार को भाग लेने वाले तीन विधायकों को भाजपा द्वारा निजी विमान में उसी दिन दिल्ली लाया गया था।

अजित पवार ने बदला स्टेटस: मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात के बाद अजित पवार ने ट्‍विटर पर अपना स्टेटस बदल लिया और नाम के आगे उपमुख्‍यमंत्री लिख लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here