नई दिल्ली/नगर संवाददाता : कांग्रेस ने झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 3 उम्मीदवारों की अपनी 5वीं सूची रविवार को जारी कर दी। इसके साथ ही अभी तक पार्टी ने 29 उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जगन्नाथपुर (एसटी) से सोना राम सिंकू, कांके (एससी) से राजीव कुमार के स्थान पर सुरेश बैथा और मंदार से सन्नी टोप्पो की उम्मीदवारी को मंजूरी दी। झारखंड में 30 नवंबर से 20 दिसंबर तक 5 चरणों में चुनाव होंगे। नतीजों की घोषणा 23 दिसंबर को होगी।