नई दिल्ली/नगर संवाददाता : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री अरविंद गणपत सावंत का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। कोविंद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सिफारिश पर सावंत का इस्तीफा मंजूर किया।
उन्होंने महाराष्ट्र में भाजपा के साथ रिश्ते खराब होने के बाद सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। राष्ट्रपति भवन से जारी विज्ञप्ति के अनुसार सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को राष्ट्रपति ने सावंत के मंत्रालय का अतिरिक्त कार्यभार संभालने का भी निर्देश दिया है।
Home National Delhi & NCR राष्ट्रपति ने किया अरविंद सावंत का इस्तीफा मंजूर, जावड़ेकर को मिला भारी...