जम्मू कश्मीर के बांडीपोरा में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को किया ढेर

जम्‍मू कश्मीर/नगर संवाददाता : बांडीपोरा जिले के लडूरा क्षेत्र में रविवार दोपहर शुरू हुई मुठभेड़ सोमवार सुबह खत्म हो गई। सुरक्षाबलों ने रिहायशी इलाके में छुपे 3 आतंकियों को मार गिराया है।
आतंकियों के शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है। हालांकि पुलिस ने दो आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि हो सकता है कि तीसरा आतंकी भी मकान के मलबे के ढेर में हो।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तरी कश्मीर के बांडीपोरा में आतंकियों के छिपे होने सूचना मिली थी। रविवार दोपहर बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी।
लडूरा क्षेत्र में चल रही इस मुठभेड़ में आतंकियों ने रविवार शाम तक एक आतंकी को मार गिराया था। अंधेरा हो जाने के कारण अन्य दो आतंकियों को मारने में परेशानी आ रही थी।

रातभर चली मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों बलों ने सुबह तड़के भारी हथियारों का इस्तेमाल किया और अन्य दो आतंकियों को भी मार गिराया।

यह अभियान सेना, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस की एसओजी ने चलाया हुआ था। तीनों आतंकियों के मारे जाने के बाद उनके शवों को सुरक्षाबलों ने अपने कब्जे में ले लिया है।
अभी तक उनकी पहचान नहीं हो पाई है, परंतु अभी भी इलाके में संयुक्त तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। सुरक्षाबलों का कहना है कि छिपे आतंकवादियों को सबसे पहले आत्मसमर्पण करने के लिए भी कहा गया था लेकिन आतंकियों ने इसे अनसुना कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here