अयोध्या पर फैसले से पहले हलचल तेज, यूपी के सीएस और डीजीपी से मिलेंगे सीजेआई

नई दिल्ली/नगर संवाददाता : अयोध्या पर फैसले से पहले शुक्रवार को दिल्ली में हलचल तेज हो गई है।
प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई उत्तर प्रदेश में कानून.व्यवस्था की समीक्षा के लिए राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक से शुक्रवार को मुलाकात कर सकते हैं। सूत्रों ने बताया कि अयोध्या भूमि विवाद मामले में अगले हफ्ते फैसला आने के मद्देनजर यह बैठक होगी।

सूत्रों ने बताया कि प्रधान न्यायाधीश ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी और डीजीपी ओम प्रकाश सिंह से बात की है और वह अपने चैंबर में उनसे मुलाकात करेंगे।

राम जन्मभूमि.बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले में लगातार 40 दिन तक सुनवाई चलने के बाद 16 अक्टूबर को फैसला सुरक्षित रख लिया गया था। यह फैसला 17 नवंबर से पहले आने की उम्मीद है क्योंकि प्रधान न्यायाधीश गोगोई उस दिन सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here