पोस्टर में सिद्धू के साथ पाक पीएम इमरान को बताया असली हीर, मच गया बवाल

अमृतसर/नगर संवाददाता : श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर करतारपुर कॉरिडोर को लेकर अमृतसर में लगे पोस्टर्स में नवजोत सिंह सिद्धू के साथ ही पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान को भी असली हीरो बताया गया है। इन पोस्टर्स को लेकर बवाल मच गया।

इन पोस्टरों में एक तरफ इमरान खान और दूसरी तरफ सिद्धू की तस्वीर लगी है। पोस्टर में लिखा है ‘हम पंजाबी छाती ठोक कर कहते हैं कि करतारपुर रास्ता खुलवाने का सारा श्रेय नवजोत सिंह सिद्धू इमरान खान को जाता है, क्योंकि हम लोग एहसान फरामोश नहीं हैंं।

देखते ही देखते यह पोस्टर्स सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। हालांकि, तस्वीरों पर बवाल मचने के बाद तुरंत इन्हें हटा दिया गया। भाजपा ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सिद्धू को पाकिस्तान का आईएसआई एजेंट करार दिया।
भाजपा प्रवक्ता राजेश हनी ने कहा कि अमृतसर में पाक प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ नवजोत सिंह सिद्धू के पोस्टर का लगना गलत है। करतारपुर गलियारे का क्रेडिट नवजोत सिंह सिद्धू को नहीं बल्कि केंद्र सरकार को जाता है।

उल्लेखनीय है कि पंजाब के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर को पत्र भेजकर पाकिस्तान जाने की अनुमति मांगी है। सिद्धू ने अपने पत्र में लिखा है कि पाकिस्तान सरकार ने उन्हें श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह के अवसर पर नौ नवंबर को गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब आने का न्योता दिया है। यह उनके लिए बड़े सम्मान की बात है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here