श्रीनगर/नगर संवाददाता : आतंकवादियों ने श्रीनगर के हरिसिंह हाई स्ट्रीट पर सोमवार की दोपहर एक ग्रेनेड फेंका जिसके फटने से एक नागरिक की जान चली गई और अन्य 13 घायल हो गए।
।श्रीनगर में आतंकियों का ग्रेनेड हमलाए 1 की मौतए 13 घायल
पुनः संशोधित सोमवारए 4 नवंबर 2019 ;15रू02 प्ैज्द्ध
श्रीनगर। आतंकवादियों ने श्रीनगर के हरिसिंह हाई स्ट्रीट पर सोमवार की दोपहर एक ग्रेनेड फेंका जिसके फटने से एक नागरिक की जान चली गई और अन्य 13 घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि हमला भीड़भाड़ वाले हरि सिंह हाई स्ट्रीट बाजार में दोपहर 1 बजकर 20 मिनट पर हुआ। उन्होंने बताया कि हमले में एक व्यक्ति की जान चली गई और अन्य 13 लोग घायल हुए हैए जिनमें से 2 की हालत गंभीर है। सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर ली है।