तबीयत बिगड़ने के बाद एम्स ले जाए गए चिदंबरम, थोड़ी देर में मिली छुट्‍टी

नई दिल्ली/नगर संवाददाता : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम को पेट में दर्द और स्वास्थ्य से जुड़ी कुछ परेशानियों के कारण सोमवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ले जाया गया, जहां से कुछ देर बाद उन्हें छुट्टी मिल गई और उन्हें फिर से प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेज दिया गया।

सूत्रों के मुताबिक आईएनएक्स मीडिया मामले में गिरफ्तार चिदंबरम के पेट में दर्द और कुछ अन्य शिकायतों के कारण उन्हें पहले राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया और फिर उन्हें एम्स ले जाया गया। एम्स में चिकित्सकों ने उनके स्वास्थ्य की जांच की और बाद में उन्हें छुट्टी मिल गई। इसके बाद उन्हें वापस ईडी की हिरासत में भेजा गया।
एम्स के सूत्रों का कहना है कि चिदंबरम को शाम करीब 5ण्40 बजे एम्स लाया गया। उधर, चिदंबरम के करीबी एक व्यक्ति ने कहा कि उनकी सेहत अच्छी नहीं है।

उच्चतम न्यायालय ने आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में पी. चिदंबरम को बीते मंगलवार को जमानत दे दी थी। सीबीआई की ओर से दर्ज इस मामले में गिरफ्तार किए जाने के दो महीने बाद चिदंबरम को यह राहत मिली थी, लेकिन उन्हें अभी जेल में ही रहना होगा, क्योंकि प्रवर्तन निदेशालय ने एक अन्य मामले में पहले ही उन्हें गिरफ्तार किया है।
केन्द्रीय जांच ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के मामले में चिदंबरम को 21 अगस्त को गिरफ्तार किया था। यह मामला 2007 में वित्त मंत्री के रूप में पी चिदंबरम के कार्यकाल में आईएनएक्स मीडिया के 305 करोड़ रुपए का विदेशी निवेश प्राप्त करने के लिए विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड की मंजूरी लेने में हुई कथित अनियमितताओं से संबंधित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here