भारतीय विकेटकीपर के रूप में धोनी का समय हुआ समाप्त

मुंबई/नगर संवाददाता : राष्ट्रीय चयनकर्ता प्रमुख एमएसके प्रसाद अब युवा विकेटकीपर के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं और उनकी योजना में महेंद्र सिंह धोनी के लिए कोई जगह नहीं बची है।
बांग्‍लादेश के खिलाफ आगामी टी.20 सीरीज के लिए गुरुवार को घोषित की गई भारतीय टीम के बाद अब यह स्पष्ट हो गया है कि भारतीय क्रिकेट में अब धोनी के दिन लद गए हैं। टीम की घोषणा के समय प्रसाद से धोनी के बारे में 4 बार सवाल पूछा गया, चयनकर्ता प्रमुख ने इस पर कोई सीधा जवाब तो नहीं दिया लेकिन जो कुछ भी कहा, उसका सीधा मतलब यही था कि धोनी को अब संन्यास घोषित कर देना चाहिए।

धोनी टेस्ट से काफी पहले संन्यास ले चुके हैं और इस साल जून में इंग्लैंड में वनडे विश्व कप खेलने के बाद से ही वह मैदान से बाहर हैं। प्रसाद ने यह तो नहीं कहा कि धोनी को हटाया गया है लेकिन उन्होंने कहा, हमारी स्पष्ट सोच यह है कि विश्व कप के बाद हम पूरी तरह ऋषभ पंत पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

जब उन्हें इस मुद्दे पर कुरेदा गया, तो प्रसाद ने कहा, मैंने विश्व कप के बाद ही कहा था कि हम आगे बढ़ रहे हैं। हम युवाओं को मौका दे रहे हैं ताकि वे खुद को टीम में स्थापित कर सकें। पंत अच्छा कर रहे हैं और संजू सैमसन बैकअप विकेटकीपर के रूप में टीम में आ गए हैं। मुझे लगता है कि अब आप समझ गए होंगे कि हमारी सोच क्या है। उन्होंने साथ ही कहा कि धोनी खुद भी युवाओं को समर्थन देने की बात करते हैं।

यह पूछने पर कि क्या धोनी घरेलू क्रिकेट में लौटकर वापसी कर सकते हैं, प्रसाद ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा, यह उनका व्यक्तिगत फैसला होगा। घरेलू क्रिकेट में लौटना, अपनी फॉर्म हासिल करना या फिर संन्यास लेना, यह सब कुछ धोनी पर निर्भर करता है। हम भविष्य के लिए रोडमैप बना चुके हैं और जिस तरह हम टीम का चयन कर रहे हैं, उससे आपको यह बात दिखाई देगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here