दिवाली से पहले महंगा हुआ सोना, चांदी भी चढ़ी

नई दिल्ली/नगर संवाददाता : अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पीली धातु में रही तेजी के साथ ही घरेलू स्तर पर त्योहारी मांग आने से बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 175 रुपए चढ़कर 39,545 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया और इस दौरान चांदी 70 रुपए चमककर 47 हजार रुपए प्रति किलोग्राम पर रही।
लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार आज सोना हाजिर 6.10 डॉलर बढ़कर 1,493.75 डॉलर प्रति औंस पर रहा। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा 4.70 डॉलर प्रति औंस चढ़कर 1,486.40 डॉलर प्रति औंस पर रहा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी में नरमी रही। चांदी हाजिर 0.05 डॉलर उतर कर 17.55 डॉलर प्रति औंस बोली गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here