कश्मीर में आतंकियों ने स्कूल जलाया, सुरक्षाबलों पर पेट्रोल बम फेंका

जम्मू/नगर संवाददाता : पाक परस्त आतंकियों ने कश्मीर में स्थानीय छात्रो के स्कूलों में लौटने से हताश होने के बाद मंगलवार की देर रात को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में एक स्कूल को आग के हवाले कर दिया।
एक अन्य वारदात में आतंकियों ने खिरयू में एक टिप्पर को भी जला दियाए जबकि बुधवार सुबह उन्होंने श्रीनगर के बटमालू इलाके में सुरक्षाबलों पर एक पेट्रोल बम भी फेंका। पुलिस ने सभी घटनाओं में मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही आतंकियों की तलाशी शुरू कर दी है।
स्वचालित हथियारों से लैस आतंकियों का दल कुलगाम जिले के वुथु अच्छाबल गांव में घुस गया। यहां आतंकियों ने गांव में स्थित सरकारी स्कूल की इमारत को आग लगा दी। इसके बाद फरार हो गए। आतंकियों के जाते ही ग्रामीणों ने पुलिस व दमकल विभाग को सूचित करते हुए आग पर काबू पाने का प्रयास किया।
पुलिस व दमकलकर्मियों ने जब तक आग पर काबू पाया तब तक स्कूली इमारत का एक बड़ा हिस्सा व उसमें रखा सामान जल चुका था। एक अन्य घटना में खिरयु में आतंकियों ने बंद का फरमान न मानने वाले एक टिप्पर चालक को पीटने के बाद उसके वाहन में आग लगा दी। आतंकियों द्वारा जलाए गए टिप्पर का नंबर जेके13 बी-5311 बताया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here