महाराष्ट्र चुनाव : उद्योगपतियों ने उत्साह से किया मतदान

मुंबई/नगर संवाददाता : महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा और एचडीएफसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी केकी मिस्त्री समेत उद्योग जगत के दिग्गजों ने सोमवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
मतदान करने के बाद महिंद्रा ने ट्विटर पर लोगों से मतदान करने के अपने लोकतांत्रिक अधिकार का उपयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा, मतदान करना जीवन के सबसे सशक्त अनुभवों में से एक है। यह लोकतंत्रिक देश में रहने वालों का विशेषाधिकार है।

महाराष्ट्र की 288 सदस्‍यीय विधानसभा के लिए चुनाव में 3,237 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इसमें 235 महिला उम्मीदवार शामिल हैं। चुनाव परिणाम 24 अक्टूबर को आएंगे। महिंद्रा समूह के प्रबंध निदेशक पवन गोयनका ने कहा, मतदान करने का अच्छा समय प्रातः काल है। कोई भीड़.भड़का नहीं। 5 मिनट में मतदान हो गया।

जेएसडब्ल्यू समूह के चेयरमैन सज्जन जिंदल ने भी ट्विटर पर मतदाताओं से अपने अधिकार का प्रयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा, मैं हर एक से लोकतंत्र के प्रति अपने कर्तव्य का पालन करने का आग्रह करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here