यूपी के मऊ में सिलेंडर फटने से दर्दनाक हादसा, धमाके से इमारत गिरने से 12 लोगों की मौत

मऊ/नगर संवाददाता : (उप्र) मऊ जिले के वालिदपुर में दोमंजिला एक मकान में सोमवार की सुबह हुए सिलेंडर विस्फोट में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और करीब 15 लोग घायल हो गए हैं।
अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने सोमवार को यहां बताया कि अभी तक जिला अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार विस्फोट में कम से कम 12
लोगों की जान चली गई।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मऊ जिले में सिलेंडर फटने से लोगों की जान जाने पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के उपचार की समुचित व्यवस्था करने तथा पीड़ितों को हरसंभव मदद एवं राहत प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक.संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की है।
मऊ के जिला अधिकारी ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी के अनुसार खाना पकाते समय हुए इस विस्फोट में करीब 15 लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है। विस्फोट इतना भीषण था कि आसपास के मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here