नई दिल्ली/नगर संवाददाता : इंस्टाग्राम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 3 करोड़ से अधिक फॉलोवर हो गए हैं और इस मोर्चे पर वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एवं उनके पूर्ववर्ती बराक ओबामा जैसे वैश्विक नेताओं से भी आगे हैं।
भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने ट्वीट किया, इंस्टाग्राम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फॉलोअर 3 करोड़ के पार। वह इंस्टाग्राम पर सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले वैश्विक नेता हैं और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप एवं पूर्व राष्ट्रपति ओबामा से भी आगे हैं। यह उनकी लोकप्रियता और युवाओं से उनके जुड़ाव का सबूत है।
फिलहाल इंस्टाग्राम पर ओबामा के 2.48 करोड़ और ट्रंप के 1.49 करोड़ फॉलोअर हैं। वैसे इस संबंध में भेजे गए सवाल का इंस्टाग्राम ने जवाब नहीं दिया।
मोदी ट्विटर पर भी सबसे अधिक फॉलो किए जाने वालों में शामिल हैं। ट्विटर पर उनके 5.07 करोड़ फॉलोअर हैं। उनके फेसबुक पेज पर 4.44 करोड़ लाइक हैं।
मई में इंस्टाग्राम ने कहा था कि प्रियंका चोपड़ा का एकाउंट 3.9 करोड़ फॉलोअर के साथ भारत में सबसे अधिक फॉलो किया जाने वाला एकाउंट है।