कर्नाटक में कारोबारी समूह के यहां छापा, 100 करोड़ की अघोषित आय का खुलासा

नई दिल्ली/नगर संवाददाता : आयकर विभाग द्वारा शैक्षिक संस्थाओं का संचालन करने वाले कर्नाटक में एक कारोबारी समूह के यहां कई परिसरों पर छापे में करीब 100 करोड़ रुपए की अघोषित आय के साक्ष्य मिलने के साथ ही 8.82 करोड़ रुपए की अघोषित संपत्ति जब्त की गई है।
आयकर विभाग ने शुक्रवार को यहां जारी बयान में यह जानकारी देते हुए कहा कि गत 9 अक्टूबर को यह छापेमारी की गई थी। इस संस्थान द्वारा 185 सीटों पर औसतन 50 लाख रुपए से लेकर 65 लाख रुपए तक का डोनेशन लेने के भी साक्ष्य मिले हैं।
मेडिकल कॉलेज संचालित करने वाले इस समूह ने शैक्षिक क्षेत्र से आए धन का रियल एस्टेट में भी निवेश किया है। जांच के दौरान यह भी पता चला है कि इस समूह ने हवाला के जरिए धनराशि का रियलटी कारोबार में निवेश किया हैं।
समूह के परिसरों से अब तक 4.22 करोड़ रुपए अघोषित नकदी बरामद हुए हैं, जिसमें इसके प्रमुख ट्रस्टी के यहां से मिले 89 लाख रुपए भी शामिल हैं। इस मामले की जांच अभी जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here