नई दिल्ली/नगर संवाददाता : केरल के त्रिशुर की सिस्टर मरियम थ्रेसिया को वेटिकन सिटी में रविवार को पोप फ्रांसिस मरियम थ्रेसिया संत घोषित करेंगे।
विदेश राज्यमंत्री वी. मुरलीधरण शनिवार को 2 दिवसीय दौरे पर वेटिकन रवाना होंगे, जहां रविवार को सिस्टर मरियम को संत की उपाधि देने के लिए भव्य समारोह का आयोजन किया गया है।
विदेश मंत्रालय के शनिवार को यहां जारी एक वक्तव्य में कहा गया कि श्री मुरलीधरण इस समारोह में भाग लेने वाले भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।