माइकल वॉन ने भारत की टेस्ट पिचों को ‘बोरिंग’ कह डाला

नई दिल्ली/नगर संवाददाता : इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने शुक्रवार को भारत में टेस्ट मैच पिचों की आलोचना करते हुए इन्हें ‘बोरिंग’ करार दिया और कहा कि ए बल्लेबाजों के लिए ज्यादा ही फायदेमंद हैं। उनका मानना है कि भारत में टेस्ट मैच की पिचों के कारण मुकाबला एकतरफा रहता है।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘भारत में टेस्ट मैच क्रिकेट की पिचें ‘बोरिंग’ हैं। मुकाबले के पहले 3-4 दिन ज्यादा ही बल्ले के पक्ष में रहते हैं जिससे गेंदबाजों को ज्यादा काम करने की जरूरत होती है। मेरा यही मानना है।’

वॉन ने यह टिप्पणी भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही टेस्ट श्रृंखला के दौरान की है। दोनों टीमों के बीच पहले टेस्ट में पहले 4 दिन बल्लेबाजों का दबदबा रहा जिसमें भारत ने 203 रन से जीत हासिल की।

वहीं पुणे में चल रहे मौजूदा टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों ने दबदबा बनाया हुआ है और कप्तान विराट कोहली दोहरा शतक लगा चुके हैं जबकि सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने दूसरा टेस्ट शतक जड़ लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here