अहमदाबाद/नगर संवाददाता : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को यहां उस मशहूर अगाशिए होटल में पारंपरिक गुजराती भोजन का आनंद लिया जिसमें सितंबर 2017 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने जापानी समकक्ष शिंजो आबे और उनकी पत्नी अकी आबे को रात्रिभोज के लिए आमंत्रित किया था।
मानहानि के मामलों में अदालत में पेशी के सिलसिले में शुक्रवार को यहां आए गांधी ने सर्किट हाउस का भोजन छोड़कर यहां भद्र रोड स्थित अगाशिए होटल में गुजराती खाना खाया। गत जुलाई माह में भी इसी मामले में पेशी के दौरान उन्होंने लॉ गार्डन के मशहूर स्वाति होटल में गुजराती भोजन का मजा लिया था। इससे पहले चुनावी दौरों के दौरान उन्होंने गुजराती व्यंजनों के प्रति अपने लगाव का खुला इजहार भी किया था।