नई दिल्ली/नगर संवाददाता : चारों तरफ मुंह की खाने के बाद पाकिस्तान ने भारत को नुकसान पहुंचाने और आतंकवाद को बढ़ावा देने लिए अब नकली नोटों का सहारा लेना शुरू कर दिया है। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान बड़े स्तर पर नकली भारतीय मुद्रा छाप रहा है। हालांकि इससे पहले भी पाक इस तरह की हरकतों को अंजाम देता रहा है।
नोटबंदी के बाद नकली नोटों पर कुछ हद तक अंकुश लग गया था, लेकिन एक बार फिर पाकिस्तान ने भारत को नुकसान पहुंचाने के लिए नकली नोटों की छपाई शुरू कर दी है। रिपोर्ट के मुताबिक अच्छी गुणवत्ता वाले नकली नोट बड़े पैमाने पर भारत भेजे जा रहे हैं। इन नोटों को आतंकी संगठन लश्कर.ए.तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे संगठनों तक भी पहुंचाया जा रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान कूटनीतिक मार्गों का दुरुपयोग करते हुए नेपाल और बांग्लादेश के रास्ते नकली नोट भारत भेजने की साजिश रच रहा है। मई 2019 में काठमांडू हवाई अड्डे से 3 पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार किए गए थे, जिनके पास से करीब 76 मिलियन नकली भारतीय मुद्रा बरामद हुई थी।
गत माह 22 सितंबर को पंजाब पुलिस ने खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के व्यक्ति से 10 रुपए के नकली भारतीय नोट बरामद हुए थे। इसके पास से 5 एके 47 राइफल्स, 5 सैटेलाइट फोन, पिस्टल, 9 हैंड ग्रेनेड, दो वायरलैस सैट समेत अन्य सामान बरामद हुआ था।
पंजाब की घटना के 33 दिन बाद यानी 25 सितंबर को बांग्लादेश पुलिस ने ढाका में करीब 50 लाख रुपए के नकली नोट बरामद किए थे।