नई दिल्ली/नगर संवाददाता : पेट्रोल-डीजल की कीमत लगातार छठे दिन घटती हुई दो सप्ताह से ज्यादा के निचले स्तर पर आ गई है। दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल 17 पैसे सस्ता बिका।
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल 73.59 रुपए प्रति लीटर बिका जो 21 सितंबर के बाद का न्यूनतम भाव है। डीजल भी 10 पैसे सस्ता होकर 22 सितंबर के बाद के निचले स्तर 66.81 रुपए प्रति लीटर पर आ गया।
दोनों जीवाश्म ईंधनों के दाम लगातार छठे दिन घटे हैं। इन छह दिनों में दिल्ली में पेट्रोल 1.02 रुपए और डीजल 68 पैसे सस्ता हुआ है।
कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में भी पेट्रोल की कीमत 17-17 पैसे घटकर क्रमशः 76.23 रुपए, 79.20 रुपए और 76.44 रुपए प्रति लीटर रही।
डीजल कोलकाता और चेन्नई में 10.10 पैसे सस्ता होकर क्रमशः 69.17 रुपए और 70.58 रुपए प्रति लीटर बिका। मुंबई में डीजल की कीमत आज 11 पैसे घटकर 70.03 रुपए प्रति लीटर रह गई।