नई दिल्ली/नगर संवाददाता : दिल्ली सर्राफा बाजार में गत दिवस की बड़ी बढ़त के बाद शनिवार को मुनाफावसूली से सोना 150
रुपए टूटकर 39,270 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया जबकि चांदी 300 रुपए की मजबूती के साथ 46,750
रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
विदेशी बाजारों में सप्ताहांत पर पीली धातु में रही नरमी का असर भी शनिवार को स्थानीय बाजार पर दिखा।
लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सोना हाजिर 2 डॉलर फिसलकर 1,504.60 डॉलर
प्रति औंस रह गया।
दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 3.5 डॉलर की गिरावट के साथ 1,510.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी सप्ताहांत पर 0.04 डॉलर की नरमी के साथ 17.53 डॉलर प्रति औंस पर
रही।