सूरत/नगर संवाददाता : सलामी बल्लेबाज लीजेले ली और कप्तान सुने लूस की शानदार पारियों के दम पर दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम ने भारतीय टीम को छठे और आखिरी मैच में टी20 क्रिकेट के उसके दूसरे न्यूनतम स्कोर 70 रन पर समेटकर 105 रन से हरा दिया। हालांकि भारतीय महिला टीम ने 6 मैचों की यह श्रृंखला भारत ने 3-1 से जीती।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली दक्षिण अफ्रीका टीम ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 175 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 17.3 ओवर में 70 रन पर आउट हो गई, जो टी20 क्रिकेट में उसका दूसरा न्यूनतम स्कोर है।
रनों के अंतर से हिसाब से यह किसी भी टीम की भारत के खिलाफ यह सबसे बड़ी जीत रही। दक्षिण अफ्रीका के लिये ली ने 47 गेंद में 15 चौकों और एक छक्के की मदद से 84 रन बनाए जबकि लूस ने 56 गेंद में सात चौकों की मदद से 62 रन बनाए।
भारत के लिए सिर्फ वेदा कृष्णामूर्ति (26) और अरुंधति रेड्डी (22) ही दोहरे अंक तक पहुंच सकीं। अपना 100वां टी20 मैच खेल रही कप्तान हरमनप्रीत कौर एक रन ही बना सकी।