हरभजन सिंह का यूटर्न, सीएसके के लिए खेलूंगा, ‘द हंड्रेड ड्राफ्ट’ से नाम वापस लूंगा

नई दिल्ली/नगर संवाददाता : सीनियर ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि वह इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सत्र में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलेंगे और उन्होंने ब्रिटेन में होने वाली ‘द हंड्रेड लीग’ में खिलाड़ियों के ड्राफ्ट से अपना नाम वापिस लेने का फैसला किया है।

हरभजन का नाम खिलाड़ियों के ड्राफ्ट में था जिनकी बेसप्राइज एक लाख पाउंड थी। बीसीसीआई हालांकि अपने सक्रिय क्रिकेटरों को संन्यास की औपचारिक घोषणा से पहले ऐसी लीग में खेलने की अनुमति नहीं देता।

हरभजन ने कहा, ‘मेरे लिए आईपीएल और चेन्नई सुपर किंग्स प्राथमिकता है। चेन्नई के साथ पिछले दोनों सत्र अच्छे रहे और हम दोनों बार फाइनल में पहुंचे। अब नजरें अगले सत्र पर है।’

उन्होंने कहा, ‘मैं बीसीसीआई के नियमों का सम्मान करता हूं और मैं कभी कोई नियम नहीं तोडूंगा। इसके लिए ड्राफ्ट से नाम वापिस लेना पड़े तो मैं लूंगा।’

उन्होंने हालांकि कहा कि सौ गेंदों का प्रारूप आकर्षक है, भले ही वह फिलहाल इसमें नहीं खेल पाएंगे। हरभजन ने कहा, ‘मैं कोई नियम नहीं तोड़ना चाहता लेकिन यह प्रारूप रोचक है। जब भी नियम इसकी अनुमति देगा तो मैं इसका हिस्सा जरूर बनूंगा।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here