फेस्टिव सेल में अमेजाॅन और फ्लिपकार्ट की बल्ले-बल्ले, नए उपभोक्ताओं के दम पर तोड़े रिकॉर्ड

नई दिल्ली/नगर संवाददाता : त्योहारी सीजन में शीर्ष ई-कॉमर्स कंपनियों अमेजन और फ्लिपकार्ट पर महासेल शुक्रवार आधी रात समाप्त हुई। 6 दिन तक चला सेल का पहला चरण 29 सितंबर को शुरू हुआ था। नए उपभोक्ताओं के दम पर दोनों ही कंपनियों ने पहले चरण में बिक्री के मामले में रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की।

फ्लिपकार्ट का कहना है कि किफायती दाम, वीडियो के जरिये लोगों से जुड़ाव तथा हिंदी में सामग्रियां देने के कारण उसने पिछले साल के त्योहारी मौसम की तुलना में इस बार 50 प्रतिशत से अधिक नए उपभोक्ताओं को जोड़ा। अमेजन ने विकल्पों की उपलब्धता, सहुलियत तथा किफायती दाम को शानदार प्रदर्शन का श्रेय दिया।

फ्लिपकार्ट के समूह सीईओ कल्याण कृष्णमूर्ति ने कहा कि पिछले साल की त्योहारी बिक्री की तुलना में इस बार नये उपभोक्ताओं की संख्या करीब 50 प्रतिशत बढ़ी। विक्रेताओं में इस दौरान 40 प्रतिशत से अधिक टिअर 2 के शहर रहे।
उन्होंने कहा कि पिछले साल की तुलना में विक्रेताओं की संख्या में भी 50 प्रतिशत बिक्री हुई। फैशन, मोबाइल फोन, बड़े उपकरण, फर्निचर तथा ग्रॉसरी श्रेणियों में बिक्री में मजबूत वृद्धि हुई।

अमेजन ने नील्सन की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि त्योहारी बिक्री के पहले चरण के पहले 5 दिनों में खरीदारी तथा उपभोक्ताओं के लेन.देन में उसकी सर्वाधिक हिस्सेदारी रही।

अमेजन इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित अग्रवाल ने कहा कि 99.40 प्रतिशत पिनकोड से उसे ऑर्डर मिले। पहले पांच दिनों में 65 हजार से अधिक विक्रेताओं को 500 से अधिक शहरों से ऑर्डर मिले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here