आखिर किसका फोन था, योगी ने बीच में ही रोक दिया ‘महत्वपूर्ण’ कार्यक्रम

लखनऊ/नगर संवाददाता : कारपोरेट ट्रेन तेजस के उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से नई दिल्ली जाने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के बीच ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को किसी का फोन आ गया था, जिसके कारण उन्हें अपना कार्यक्रम कुछ देर के लिए रोकना पड़ा।

उद्‍घाटन के पहले योगी आदित्यनाथ को कार्यक्रम को संबोधित करना था, इसी बीच किसी का फोन आ गया। अधिकारी ने मुख्यमंत्री के कान में कुछ कहा और सीधे फोन पकड़ा दिया। मुख्यमंत्री मंच से उतरे और फोन पर लगातार 5 मिनट से ज्यादा तक बात करते रहे।

इसे देखते ही अधिकारियों में कानाफूसी शुरू हो गई और कयास लगाए जाने लगे कि आखिर फोन किसका था। कुछ लोग कह रहे थे कि फोन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का था तो कुछ लोगों का कहना था कि भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह का।
उल्लेखनीय है कि अत्याधुनिक तकनीक से लैस देश की पहली कारपोरेट यात्री ट्रेन तेजस एक्सप्रेस को रफ्तार भरते देखने की गवाह नवाब नगरी बनी, जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को नई दिल्ली के लिए रवाना किया।

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन द्वारा संचालित ट्रेन कानपुर और गाजियाबाद के रास्ते नई दिल्ली पहुंचेगी। ट्रेन का नियमित संचालन 6 अक्टूबर से होगा। योगी ने ट्रेन का निरीक्षण करने के साथ पहले सफर के साक्षी खुशकिस्मत यात्रियों से बात भी की। पहले दिन के सफर में ट्रेन में 400 यात्री सवार थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here