सोनिया गांधी के लोग राहुल के खिलाफ हैं, संजय निरुपम कर सनसनीखेज आरोप

मुंबई/नगर संवाददाता : महाराष्ट्र में टिकट बंटवारे को लेकर नाराज संजय निरुपम शुक्रवार को कहा कि दिल्ली में साजिश चल रही है। कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी से जुड़े लोगों को अलग.थलग किया जा रहा है।
निरुपम ने आरोप लगाते हुए कहा कि सोनिया गांधी के लोग राहुल के खिलाफ हैं। इसीलिए उनसे (राहुल) जुड़े लोगों को अलग-थलग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि मैं पार्टी छोड़ूंगा, लेकिन इस तरह की बातें पार्टी में लगातार होती रहेंगी, मैं पार्टी में लंबे समय तक रह भी नहीं पाऊंगा।

उन्होंने एक बार फिर कहा कि वे चुनाव प्रचार में हिस्सा नहीं लेंगे। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को ट्‍वीट कर निरुपम ने कहा था कि लगता है कि कांग्रेस छोड़ने का वक्त करीब आ रहा है। टिकट वितरण पर नाराजी जताते हुए उन्होंने कहा कि मैंने एक व्यक्ति के नाम की टिकट के लिए सिफारिश की थी, लेकिन उसे भी टिकट नहीं मिला।

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में 288 सीटों के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होगा, जबकि 24 अक्टूबर को मतों की गिनती होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here