बालाकोट एयर स्ट्राइक का वीडियो, वायुसेना ने इस तरह मचाई थी पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर तबाही

नई दिल्ली/नगर संवाददाता : वायुसेना ने शुक्रवार को पाकिस्तान में आतंकी कैंप पर किए गए एयर स्ट्राइक का प्रमोशनल वीडियो जारी किया है। पुलवामा हमले का बदला लेते हुए वायुसेना ने इसी साल 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में स्थित आतंकी कैंपों पर एयर स्ट्राइक किया था।
उल्लेखनीय है कि 14 फरवरी को पुलवामा में आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था। इसका बदला लेते हुए वायुसेना ने मिराज 2000 विमानों के जरिए हमला कर बालाकोट में आतंकी कैंपों को तबाह कर दिया। इसके बाद से पाकिस्तान ये कहता रहा है कि कोई आतंकी नहीं मारा गया। सिर्फ कुछ पेड़ तबाह हुए थे और पक्षी मारे गए थे।
बहरहाल भारत ने दुनिया को एयर स्ट्राइक का सबूत दे दिया है। इस हमले में वायुसेना ने कुख्यात आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर हमला कर उसे पूरी तरह तबाह कर दिया था। दावा किया गया था कि इस हमले में 250-300 मारे गए थे।
भारतीय वायु सेना (आईएएफ) की तरफ से पाकिस्तान स्थित बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के आतंकी शिविर पर ‘मिशन’ को सिर्फ 90 सेकेंड के भीतर अंजाम दिया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here