चिदंबरम का बड़ा बयान, देश में आजादी, समानता और भाईचारा कहां है?

नई दिल्ली/नगर संवाददाता : आईएनएक्स मीडिया मामले में गिरफ्तार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने गुरुवार को नरेन्द्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि इस समय देश में आजादी, समानता और भाईचारा कहां है? तिहाड़ जेल में बंद चिदंबरम की तरफ से उनके परिवार ने ट्विटर पर यह टिप्पणी पोस्ट की।

उन्होंने कहा कि जैसा कि हम महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के सालभर चलने वाले जश्न की शुरुआत कर रहे हैं, हमें यह सवाल पूछना होगा कि आजादी, समानता और भाईचारा कहां है?
चिदंबरम ने दावा किया कि भाईचारा पूरी तरह से मर गया है। जातिवाद और कट्टरता हावी होती दिख रही है। समानता एक दूर का सपना है। सभी साक्ष्य भारतीयों में बढ़ती असमानता की ओर इशारा करते हैं। उन्होंने कहा कि आजादी एक कमजोर दीपक की तरह धीमी लौ में जल रही है। क्या यह प्रज्वलित होगी या बुझ जाएगी, यह केवल समय ही बता सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here