महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की दूसरी लिस्ट, 14 उम्मीदवारों के नाम

नई दिल्ली/नगर संवाददाता : भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 14 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट बुधवार को जारी की।

पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने यहां यह सूची जारी की। पहली सूची में मंगलवार को 125 सीट के लिए उम्मीदवार घोषित किए गए हैं।
महाराष्ट्र विधानसभा की कुल 288 सीट के लिए 21 अक्टूबर को चुनाव होगा। भाजपा राज्य में शिवसेनाए आरपीआई आदि पार्टियों के साथ चुनाव लड़ेगी। शिवसेना ने भी कल मुंबई में 70 उम्मीदवार घाषित किए हैं।
नाम
सीट
मोहन गोकुल सूयर्वंशी

सकरी (सु)
प्रतापदादा अरुणभाऊ अदसद

धमामगांव रेलवे
रमेश मवासकर

मेलघाट (सु)
गोपाल दास अग्रवाल
गोंडिया
अमरीश रोजे अतराम
अहेरी (सु)
निलय नाईक
पुसाद
नामदेव ससाने
उमरखेड (सु)
दिलीप बोरसे

बगलान (सु)
कुमार उत्तमचंद आईलानी

उल्हास नगर
गोपीचंद पाडलकर

बारामती
संजय (बाला) भेगडे

मावल
नमिता मुंडाडा

काईज (सु)

शलेष लहोटी

लातूर सिटी
डॉ. अनिल काम्बले
उदगीर (सु)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here