बड़ी साजिश नाकाम, एलओसी पर दिखे पाकिस्तानी आतंकी, सेना ने खदेड़ा (वीडियो)

नई दिल्ली/नगर संवाददाता : पाकिस्तान कभी भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आएगा। उसकी पूरी कोशिश रहती है कि वह आतंकवादियों को भारतीय सीमा में धकेले और वहां दहशत का माहौल पैदा करे, लेकिन सेना की सतर्कता से उसके मंसूबे धरे के धरे रह जाते हैं।
विगत 30 जुलाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ दिख रहा है कि किस तरह आतंकवादी भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे हैं। एएनआई द्वारा वीडियो के मुताबिक आतंकवादी कुपवाड़ा सेक्टर से लगी सीमा पर देखे गए थे।
भारतीय सेना ने ‍जैसे ही इन आतंकियों को देखा तत्काल फायरिंग शुरू कर दी और इन सभी आतंकियों को बुरी तरह खदेड़ दिया। सैनिकों की गोलीबारी से घबराकर आतंकी भाग गए। हालांकि इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि गोलीबारी में कितने आतंकवादी मारे गए या फिर सभी भाग गए। पाकिस्तानी ड्रोन के टुकड़े मिले: इस ‍बीच, पंजाब के अटारी के पास माहवा गांव में पाकिस्तानी ड्रोन के टुकड़े बरामद हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here