महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : कांग्रेस ने 100 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई

नई दिल्ली/नगर संवाददाता : कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ;सीईसीद्ध ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए करीब 100 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों को मंजूरी दे दी है।

कुछ दिनों पहले हुई सीईसी की बैठक में करीब 65 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों को स्वीकृति दी गई थी और गुरुवार को हुई बैठक में 30 से अधिक नामों पर सहमित बनी। इस तरह से सीईसी महाराष्ट्र के लिए अब तक करीब 100 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों को मंजूरी दे चुकी है।

सीईसी की बैठक के बाद महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बालासाहेब थोराट ने कहा कि स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा 45 सीटों के लिए भेजे गए नामों पर चर्चा हुई और 32 को स्वीकृति प्रदान की गई। सूत्रों के मुताबिक अगले कुछ दिनों के भीतर सीईसी कांग्रेस के हिस्से की शेष सीटों के नामों को मंजूरी दे सकती है।
राज्य में कांग्रेस ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने का फैसला किया है। दोनों पार्टियां 125-125 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here