बीसीसीआई चुनाव: राज्य प्रतिनिधियों के नामांकन की समय सीमा 4 अक्टूबर तक बढ़ाई

नई दिल्ली/नगर संवाददाता : बीसीसीआई के निर्वाचन अधिकारी एन गोपाल स्वामी ने बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक में राज्य प्रतिनिधियों के नामांकन की समय सीमा गुरुवार को 4 अक्टूबर तय की।

बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक मुंबई में 23 अक्टूबर को होनी है और इसी दौरान बोर्ड के चुनाव भी होंगे। इससे पहले चुनाव 22 अक्टूबर को होने थे लेकिन महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनावों के कारण इन्हें एक दिन टाल दिया गया।
गोपाल स्वामी ने बीसीसीआई चुनावों की समय सूची जारी की जिसके अनुसार मसौदा मतदाता सूची 4 अक्टूबर को शाम 5 बजे जारी होगी। अंतिम मतदाता सूची 10 अक्टूबर को जारी की जाएगी।
बीसीसीआई चुनावों के लिए नामांकन 11, 12 और 14 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक दिए जा सकते हैं। आवेदन की समीक्षा 15 अक्टूबर को होगी और इसी दिन वैध नामांकित उम्मीदवारों की सूची घोषित की जाएगी।
23 अक्टूबर को होने वाले चुनावों के पूर्व चुनाव में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों की घोषणा 16 अक्टूबर को की जाएगी। राज्य संघों को 4 अक्टूबर तक अपने चुनाव कराने होंगे। इस समय सीमा को भारतीय क्रिकेट का संचालन कर रही प्रशासकों की समिति पहले ही दो बार बढ़ा चुकी है।

बीसीसीआई के चुनावों के साथ ही उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति का कार्यकाल भी खत्म हो जाएगा। सीओए जनवरी 2017 से भारतीय क्रिकेट का संचालन कर रहे हैं और उन्हें न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) आरएम लोढा समिति द्वारा सुझाए प्रशासनिक सुधारों को लागू कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here