चिन्मयानंद पर आरोप लगाने वाली छात्रा को एसआईटी ने किया गिरफ्तार

शाहजहांपुर/नगर संवाददाता : पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता चिन्मयानंद पर बलात्कार और यौन शोषण का आरोप लगाने वाली 23 साल की कानून की छात्रा को बुधवार को विशेष जांच टीम(एसआईटी) ने ब्लैकमेलिंग और जबरन वसूली के मामले में गिरफ्तार कर लिया।
एलएलएम की छात्रा को अदालत ने बुधवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पीड़िता पर चिन्मयानंद को ब्लैकमेल करने का आरोप है। पीड़िता के वकील ने जमानत की अर्जी दाखिल की थी, जिसे अदालत ने खारिज कर दिया।
एसआईटी प्रमुख और पुलिस महानिरीक्षक नवीन अरोड़ा ने बताया कि छात्रा से मंगलवार को पूछताछ की गई थी। पुख्ता सूबत मिलने के बाद उसे गिरफ्तार कर मेडिकल जांच कराया जा रहा है। मेडिकल जांच के बाद उसे अदालत में पेश किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि चिन्मयानंद को ब्लैकमेल कर पांच करोड़ मांगने के मामले में तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। उनमें संजय और विक्रम ने स्वीकार कर लिया है कि उन्होंने चिन्मयानंद से पांच करोड़ रूपए मांगे थे। युवती के खिलाफ भी इस मामले में शामिल होने के पुख्ता सूबत मिले हैं।
गौरतलब है कि छात्रा ने अपनी गिरफ्तारी पर रोक लगाने के लिए मंगलवार को यहां सीजेएम अदालत में याचिका दायर की थी। इस मामले में 26 सितम्बर को सुनवाई होनी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here